रीसेंट पॉडकास्ट में राजा तिवारी ने जमकर श्वेता तिवारी के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी। राजा ने कहां शूटिंग के दौरान हम लोग मिले और 3 महीने के डेटिंग के बाद हम लोगों ने शादी का फैसला ले लिया,जो की उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी।
राजा चौधरी ने श्वेता पर यह आरोप लगाया कि श्वेता तिवारी का पहला शो के हिट होने के बाद उनमें काफी बदलाव नजर आया इस दौरान श्वेता अपने बच्चों को छोड़कर शूटिंग में बिजी रहती थी और शूटिंग के बहाने ना जाने किसके संग उनका अफेयर चल रहा था ,उनके साथ टाइम बिताया करती थी और राजा अपनी बच्ची पलक का देखभाल घर पर किया करते थे। राजा ने कहा श्वेता में एटीट्यूड ज्यादा आ गया था और उनका अफेयर कसौटी ज़िन्दगी क लीड एक्टर सिज़ेन खान के साथ चल रहा था। उसके कुछ समय बाद उनका अफेयर अभिनव कोहली के साथ भी चलने लगा जिसको श्वेता ने अपना भाई कहा था। अभिनव कोहली उनके दूसरे पति रह चुके है।
राजा ने अपने डाइवोर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए यह भी कहा कि उन दिनों श्वेता सभी की फेवरेट टीवी एक्ट्रेस हुआ करती थी इसलिए सभी ने मिलकर उनको विलेन बनाया। इन सब कारणों से राजा श्वेता की वजह से डिप्रेशन में चले गए.
राजा चौधरी पर हरासमेंट ,रेप जैसे तमाम आरोप लगाए गए उनको जेल भी जाना पड़ा और इस झूठे आरोपों की वजह से उन्हें अल्कोहल की लत बुरी तरह से लग गई जिसके वजह से उन्हें भी रिहैब जाना पड़ा। उन्होंने अल्कोहल की लत से मुक्ति पाने के लिए मेडिटेशन का भी सहारा लिया लेकिन नाकामयाब रहे। राजा ने आगे चलकर यह कहा कि श्वेता ने उनको अपनी बेटी पलक से दूर रखा और उनको पलक से मिलने नहीं दिया जाता था।
तलाक के टाइम कोर्ट में राजा ने कहा कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है क्योंकि इन सब आरोपों की वजह से कोई उन्हें मुंबई में घर देने के लिए राजी नहीं हो रहा था। इसलिए बदले में श्वेता ने उन्हें एक फ्लैट दिया लेकिन बदले में उनसे यह मांग की कि अगर वह फ्लैट देगी तो वह अपनी बेटी से कभी नहीं मिल पाएंगे।
निष्कर्ष
राजा ने अंत में ये कहा कि उनको जीवन में बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ा। उन्होंने श्वेता का अफेयर चल रहा था काफी लोगों से सुना था और अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को झूठा बताया और अब सारी चीजों को भूल कर शांति से जीवन जीना चाहते है है और अपने काम पर फोकस करना चाहते है।

