राजा से पलक तिवारी के डेटिंग rumour में पूछने पर राजा ने कहा कि पलक मेरी बेटी है और मैं उसे हमेशा खुश देखना चाहता हूं लेकिन मैं यह चाहता हूं कि पलक अभी इस age में इन सब चीजों से दूर रहे और अपने करियर पर फोकस करें राजा चौधरी ने कहा रिलेशनशिप में आने की उम्र कम से कम 30 साल से 35 के बीच होनी चाहिए क्योंकि उस टाइम पर लोगों में मैच्योरिटी आ जाती है।
राजा चौधरी आगे कहते हैं कि श्वेता तिवारी एक अशिक्षित औरत है जो की बस्ती में रहती थी अचानक से एक शो हिट हो जाने से उनका दिमाग घूम जाता है क्योंकि उनके पास ढेर सारा पैसा आ जाता है।
वह कहते हैं कि पलक को लेकर उनके पास बहुत सारी प्लानिंग थी कि पलक को कहां शिक्षा दिलाएंगे और कहां नहीं क्योंकि श्वेता तिवारी पढ़ी-लिखी नहीं थी। वह कहते हैं कि पलक को उसने मेरे परिवार से भी दूर रखा और आज पलक सूटिंग में काफी बिजी रहती है। राजा कहते है की पलक को बस में यही संदेश देना चाहूंगा कि वह जहां भी रहे अच्छे से रहे अपने काम पर फोकस करें और अपने पापा के साथ कांटेक्ट में रहे।
राजा तिवारी यह भी कहते हैं कि पलक का पालन पोषण श्वेता ने बहुत अच्छे तरीके से किया है।j
राजा चौधरी का यह भी कहना है कि मेरे साथ उसने जैसा किया इस तरह उसने अपने सेकंड हसबैंड के साथ जो कि अभिनव कोहली है उनके साथ भी एक जैसा बर्ताव रखा। उसको भी उसने अपने बेटे ध्यान से दूर रखा जिस तरीके से वह पलक को मेरे से दूर रखती थी। राजा चौधरी यह भी आरोप लगाते हैं यह इन सब चीजों और
डाइवोर्स की वजह से ही राजा के करियर पर काफी गहरा असर पड़ा। श्वेता के जाने के बाद उनके लाइफ में दूसरी लड़की आई लेकिन कुछ कारणों से वह भी उनको छोड़कर चली गई और उस लड़की ने राजा पर फिजिकल हैरेसमेंट का आरोप लगाया जो कि सरासर गलत था। लेकिन अब 2 सालों से ज्यादा चौधरी ने नई जिंदगी की शुरुआत की है और अल्कोहल छोड़कर अपने जीवन पर, काम पर बहुत अच्छे तरीके से फॉक्स करना स्टार्ट किए हैं ,जिसमें उनका साथ स्पोर्ट्स ने दिया है।

