bhojpuri actress ne Naura Fatehi ko dia takker

भोजपुरी आइटम गर्ल नम्रता मल्ला ने   नोरा फतेही को दिया टक्कर अपने थर्मामीटर सॉन्ग के द्वारा:15 मई  2025 को यूट्यूब पर रिलीज हुई सॉन्ग थर्मामीटर को दर्शक  पूरे दिल से प्यार दे रहे हैं और गाने को देखने वाले 19 मिलियन से भी ज्यादा आ पहुंचे हैं। इस सॉन्ग की गायिका शिल्पी राज है जिन्होंने अभी तक काफी हिट सॉन्ग भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए हैं। 

कहा  जा रहा है यह सोंग नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग का डुप्लीकेट तो है लेकिन नोरा फतेही को काफी हद तक टक्कर दे रहा है।  एक्ट्रेस ने इस गाने के लिए कितनी मेहनत की है यह सीधे रूप से आप इस गाने में देख सकते हैं एक्ट्रेस नम्रता  मल्ला वाकई  एक खूबसूरत अदाकारा है और इनके  लटके झटके और हॉट मूव्स  से दर्शक उनकी तुलना नोरा फतेही के साथ कर रहे हैं गाने की वीडियो क्वालिटी बॉलीवुड लेवल का बताया जा रहा है। 

कौन है नम्रता माला

नम्रता  मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की एक खूबसूरत हीरोइन है।  उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को अभी तक काफी सारे हिट सॉन्ग दिए हैं जिनमें से लाल घाघरा जो की काफी चर्चित है और यह गाना पवन सिंह के द्वारा गाया गया है।  नम्रता मल्ला   के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और यूट्यूब पर 4 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है एक्ट्रेस को भोजपुरी हीरोइन से अलग बताया जा रहा है सुनने में आया है कि नम्रता आगे चलकर साउथ इंडस्ट्री के गानों में भी देखी जाएगी। 

दिलबर सांग का sequel  थर्मामीटर 

आज से 26 साल पहले सुष्मिता सेन ने दिलबर गाने को पर्दे पर दर्शाया था और इस गाने से प्रेरित होकर आज भोजपुरी इंडस्ट्री में थर्मामीटर सॉन्ग को रिलीज किया गया है थर्मामीटर सॉन्ग दिलबर सांग  का  सीक्वल है। दिलबर सॉन्ग की गायिका अलका याग्निक थी और इस गीत को संगीत जोड़ी नदीम 7 ने संगीतबद्ध  किया था जो की  उस टाइम की सुपर हिट गानों  में से एक थी।  

Tags

Share this post:

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top