हाल ही में आंखों की गुस्ताखियां मूवी की ट्रेलर लॉन्च हुई। ट्रेलर कि दर्शकों ने जमकर सराहना की है इस मूवी का टाइटल ट्रैक सॉन्ग आंखों की गुस्ताखियां को दर्शकों ने कुछ समय में ही 96 मिलियन व्यूज तक पहुंचा दिया है।
मूवी के हीरो और हीरोइन विक्रांत मैसी और शनाया कपूर है। विक्रांत मैसी जिनको हम लोग जानते हैं कि वह कितने दमदार एक्टर है और अपनी एक्टिंग के बल पर उन्होंने 12th पास मूवी में जो भूमिका निभाई थी वह दर्शकों के दिल में आज भी काफी गहरा छाप छोड़ा है।
इस मूवी की हीरोइन शनाया कपूर है जो कि संजय कपूर की बेटी है। संजय कपूर अनिल कपूर के भाई है और शनाया कपूर उनकी भतीजी है । शनाया कपुर की यह पहली फिल्म है। शनाया की खूबसूरती का तारीफ दर्शक काफी जोर-शोर से कर रहे हैं।
ट्रेलर लॉन्च के टाइम संजय कपूर अपनी बेटी शनाया के मूवी के बारे में बोलते हुए काफी भावुक नजर आते हैं क्योंकि यह उनकी बेटी की पहली मूवी है। शनाया की मां महीप कपूर भी स्पीच देते हुए काफी खुश नजर आती है और यह बोलती है कि इस मूवी के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं।
आंखों की गुस्ताखियां मूवी का टाइटल ट्रैक सॉन्ग को जुबिन नौटियाल ने गाया है जो की एक बेहतरीन गायक है और विशाल मिश्रा ने इस सॉन्ग को कंपोज किया है। इस मूवी के डायरेक्टर संतोष सिंह है। हालांकि इस मूवी के सारे गानों को दर्शक हिट बता रहे हैं क्योंकि इस मूवी के गाने को जुबिन नौटियाल और विशाल मिश्रा के द्वारा बनाया गया है।
आंखों की गुस्ताखियां मूवी के ट्रेलर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक लव स्टोरी है जिसमें विक्रांत मैसी ने एक ब्लाइंड मैन का भी किरदार निभाया है।
दर्शक इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च से काफी एक्साइटेड है और मूवी के लॉन्च का उन्हें बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों का यह कहना है की उम्मीद है कि यह फिल्म विक्रांत के अन्य फिल्मों की तरह काफी हिट रहे। ट्रेलर के जरिए यह बताया जा रहा है कि यह मूवी 11 जुलाई 2025 को हमारे नजदीकी सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
और खबरें पढ़े :राजा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी श्वेता तिवारी के अफेयर पर

