एक्ट्रेस बन गई थी कातिल
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लोगों को काफी चमकती हुई दिखाई देती है लेकिन इस पर कई धब्बे हैं. जब भी ये सामने आते है तो लोगों को होश उड़ जाते हैं. मनोरंजन की दुनिया में साल 2008 में ऐसा कांड हुआ था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में एक मर्डर हुआ था और जब उसके बारे में खुलासा हुआ तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. एक एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक कास्टिंग डायरेक्टर की हत्या कर दी थी. आइए जानते हैं कि ये हत्या का पूरा मामला क्या था.
कन्नड़ एक्ट्रेस मारिया मोनिका सुसाइराज हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आई थीं. यहां पर उनकी मुलाकात बालाजी प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर नीरज ग्रोवर से हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए. नीरज ग्रोवर ने मारिया मोनिका सुसाइराज को काम दिलाने में मदद करने लगे.
नीरज ग्रोवर और मारिया मोनिका सुसाइराज करीब आ गए. यहां तक कि वह नीरज ग्रोवर के घर पर रहने लगीं. नीरज ग्रोवर ने मारिया मोनिका सुसाइराज से प्यार का इजहार किया लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार नहीं किया. दरअसल, मारिया मोनिका सुसाइराज पहले से रिश्ते में थीं. उनका बॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू लेफ्टिनेंट था.